हड्डा रोड़ी के विरोध में ग्रामीणों का धरना बेमियादी जारी

0
226

हनुमानगढ़। गांव कोहला में हड्डा रोड़ी के विरोध में पिछले 373 दिन से ग्रामीणों का धरना बेमियादी जारी है। हालांकि इस आंदोलन के चलते ग्रामीणों पर अनेको मुकदमे तक हुए हैं और विरोध के बीच हड्डा रोड़ी शुरू हो चुकी है। हड्डा रोड़ी शुरू होने के 6 माह बाद भी कोर्ट के किसी नियम की पालना नहीं की गई है और मृत पशुओं को गांव के बीचो-बीच बनाई हड्डा रोड़ी में फेंका जा रहा है। संघर्ष समिति के पदाधिकारी मनीराम स्वामी ने बताया कि कोर्ट के आदेश अनुसार कुछ नियम बनाए गए थे जिसमें हड्डा रोड़ी की चारदीवारी, 3 लेयर का पौधारोपण, डॉक्टरों की टीम जो मृत पशुओं की जांच कर संयंत्र द्वारा मृत पशुओं का निस्तारण सहित अन्य नियम बनाए गए थे। परंतु वर्तमान में किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर चार दिवारी का आधे बीच में निर्माण छोड़ा दिखाया गया इसी के साथ साथ हड्डा रोड़ी की बाउंड्री से बाहर फेंके गए पशु भी दिखाए गए।

ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त द्वारा कोर्ट में शपथ पत्र दिया गया था कि हड्डा रोड़ी के चारों तरफ 3 लेयर का पौधारोपण करवा दिया गया है और संयंत्र मशीन के जरिए मृत पशुओं के देह का निस्तारण किया जा रहा है परंतु मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण गांधीवादी तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे परंतु उस पर भी प्रशासन और राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोगों ने ग्रामीणों पर मुकदमे करवा दिए। उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा बनाए गए नियमों में से किसी नियम का मौके पर पालन न होने के विरोध में ग्रामीण जिला कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारियों से मिलेंगे, अगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो ग्रामीण आंदोलन को उग्र करेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोर्ट के नियमों की पालना हो जाए तो ग्रामीणों को कुछ राहत मिले, परंतु इन नियमों की पालना नहीं होने के कारण पिछले 3 माह में गांव के अनेकों लोगों को सांस की बीमारी हो चुकी है जिनकी मेडिकल रिपोर्ट ग्रामीणों के पास है। इस मौके पर उपसरपंच विनोद शर्मा, भवर सिंह शेखावत, जोतराम गोदारा ,भजन लाल, प्रेम नाई, भादर कासनिया, दिलीप गोदारा , ब्रज सिंह शेखावत ,मनीराम गोदारा,  प्रताप जांगिड़, राम वर्मा ,महावीर सुथार, अमर सिंह, कालू राम सुथार, इंद्राज राबिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।