चोहिलांवाली में ईंट भट्ठों के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन से की कानूनी कार्रवाई की मांग

27

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत चोहिलांवाली और उसके आसपास संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पूर्व सरपंच रामविलास चोयल के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भट्ठों पर अवैध गतिविधियों को रोकने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में संचालित पांच-छह ईंट भट्ठों के कारण वायु प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है, जिससे सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। यहां तक कि एशिया के सबसे प्रदूषित स्थानों में इस क्षेत्र का नाम शामिल होने लगा है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
कृषि उपज मंडी समिति द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मंडी टैक्स से बनाई गई लिंक रोड पर भारी ट्रकों का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन सड़कों पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध के बावजूद भट्ठा मालिकों द्वारा ट्रकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भट्ठा संचालकों पर खेतों से अवैध रूप से मिट्टी ले जाने और खालों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वहीं, सिंचाई के लिए किसानों द्वारा भरे गए पक्के खालों का पानी भी चोरी किया जा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।