हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत सहारणी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गाँव सहारणी तहसील टिब्बी चक नं. 7 सी.डी. आर. शमशान घाट से अवैध लकडियां उठाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गाँव सहारणी तहसील टिब्बी में अनुसूचित जाति ( वाल्मीकि) के 100-150 परिवार पिछले 50 वर्षों से निवास कर रहे हैं। समाज के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर चक 7 सी.डी.आर. के किला न. 1 में स्थित शमशान घाट में अपने रीति रिवाजों से दफनाते आ रहे हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस शमशान घाट में अवैध रूप से लकड़ियां डाल रखी है। चुनावी राजनैतिक द्वेषता के चलते वर्तमान सरपंच इसे हडडा रोड़ी बनाना चाहता है और कहता है कि जहां हुडडा रोड़ी में स्वीकृत है श्रीमान जी पिछले 50 वर्षाे समाज के शवों को दफनाया जा रहा है कभी भी इस जगह को हड़डा रोड़ी के रूप में उपयोग नहीं किया गया है। गांव सहारणी की हडड़ा रोड़ी चक 6 सी.डी.आर में वर्तमान में उपयोग में ली जा रही है। वहीं मरे हुए पशुओं को डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव सहारणी तहसील टिब्बी चक नं. 7. सी. डी. आर शमशान घाट से अवैध लकड़ियां उठाने के आदेश करने की मांग की है। इस मौके पर जगजीत जीत जग्गी, रघुवीर सिंह वर्मा, जगदीश, काका राम, सुलतान, महेन्द्र, रामी बाई, राजेन्द्र कुमार, सुनील सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।