संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा उपखंड के खामोर ग्राम पंचायत फूलियाकलां एवं राज्यास से भीम उनियारा नेशनल हाइवे 148 डी तथा राज्यास से खामोर गुजरता हुआ सरेरी से भीलवाड़ा हाइवे को जोड़ने वाली खामोर राज्यास क्षतिग्रस्त सड़क की खराब दुर्दशा से आमजन परेशान हैं कुछ महीने पहले डामरीकरण होने के बाद भी बड़े गड्डे पड़ रहे हैं लेकिन 2 साल से कोई सरकारी मुलाजिम और जनप्रतिनिधि का ध्यान उस और नही जा रहा है।जानकारी के अनुसार क्षेत्र का सबसे व्यव्थतम मार्ग जो राज्यास नेशनल हाइवे से केकड़ी मंडी को जोड़ता है
क्षतिग्रस्त है इस सड़क की हालत इतनी खराब है की गड्डे को बचाने के चक्कर में कोई दुर्घटना या हादसा हो सकता है
खामोर से राज्यास 8 किलोमीटर की दूरी तय करना आमजन के लिए दुभर हो रहा है वो भी गड्डे में उछलते कूदते हुए जाना पड़ता है।आस पास के क्षेत्र जैसे डाबला, घरटा,खामोर,आमली, कुंडिया,बिलिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की मुख्य सड़क जो राज्यास नेशनल हाइवे को जोड़ती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।