करणीसर के ग्रामीणों ने अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की

13

हनुमानगढ़। करणीसर गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत सहजीपुरा से अलग करणीसर को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की जनसंख्या लगभग 4000 है और मतदाताओं की संख्या 2500 के करीब है, जो एक अलग ग्राम पंचायत बनने के लिए पर्याप्त है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में करणीसर, ग्राम पंचायत सहजीपुरा के अंतर्गत आता है, जिससे ग्रामीणों को कई प्रशासनिक और विकास संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि करणीसर को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाता है, तो विकास कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीणों को पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करणीसर में पहले से ही एक सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम सेवा सहकारी समिति (GSS) और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो एक ग्राम पंचायत के गठन के लिए आवश्यक मानी जाती हैं। गांव में प्रशासनिक एवं बुनियादी ढांचे की पूरी संभावनाएं मौजूद हैं, जिससे यह एक स्वतंत्र पंचायत के रूप में कार्य करने के लिए उपयुक्त है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए करणीसर को स्वतंत्र ग्राम पंचायत घोषित किया जाए। इससे न केवल गांव के विकास में तेजी आएगी बल्कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का अधिक लाभ भी मिल सकेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर उचित कदम उठाएगा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच जन्टा सिंह, सुखदेव सिंह मान, उपसरपंच मुकंद सिंह, बलजिंदर सिंह मां, नक्षत्र सिंह, साधु सिंह, काका सिंह, रूप सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।