हनुमानगढ़। गांव दासूवाली में स्थापित ग्राम सेवा सहकारी समिति को अन्यत्र स्थानांतरित न करने की मांग को लेकर गांव दासूवाली के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव दासूवाली में 1974 से ग्राम सेवा सहकारी समिति स्थापित है। इस सहकारी समिति में चक फरसावाला, ग्राम दासूवाली, चक 9 एसपीएम, चक 34 आरडब्ल्यूडी, चक 1 एनडब्ल्यूडी व गांव निरवाल आते हैं। वहीं सहकारी समिति तीन पंचायतों कनवानी, सरदारपुरा खालसा व निरवाल में आती है। ग्राम सेवा सहकारी समिति में निरवाल ग्राम पंचायत के 515 खाते हैं। इसमें से 220 खाते चक 34 आरडब्ल्यूडी व 1 एनडब्ल्यूडी के ऋणी खाते हैं। निरवाल गांव के सिर्फ 100 खाताधारक ऋणी हैं व 195 खाताधारक अऋणी हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति पिछले काफी अरसे से ग्राम दासूवाली में स्थापित है। समिति अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सरपंच दोनों निरवाल ग्राम के निवासी होने के कारण व राजनीतिक पहुंच के कारण वे ग्राम सेवा सहकारी समिति को अपने ग्राम निरवाल में स्थापित करवाना चाहते हैं। ज्यादा खाताधारक ग्राम सेवा सहकारी समिति को ग्राम दासूवाली में रखना चाहते हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम सेवा सहकारी समिति को यथास्थिति ग्राम दासूवाली में रखने के आदेश दिए जाएं। इसी के साथ साथ श्रीनाथजी गौशाला सेवा समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नेहरी विभाग की जमीन को गौशाला को देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । इस मौके पर मोहनलाल, जयसिंह, हरीसिंह, अमीलाल, राजवीर, दशरथ, नत्थूराम, काशीराम, भीमसेन, लालचन्द, ओमप्रकाश, राजेन्द्र सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।