भूरानपुरा के ग्रामीणों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन, बोले मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे कुछ लोग

0
163

हनुमानगढ़। गाव भुरानपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुजारी महासभा को गलत जानकारी देकर ग्रामीणों को दबगो के रूप में बदनाम करने वालो पर उचित कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गाँव भुरानपुरा में श्री ठाकुर जी महाराज का मंदिर है जिसके नाम से गांव के ही चक 11 आर.डब्ल्यू.डी. में 08 बीघा अनकमाण्ड भूमि हैं श्री ठाकुर जी मन्दिर की पूजा पिछले 40 वर्षों से एक ब्राह्मण परिवार कर रहा है, लेकिन उक्त मन्दिर की जमीन पर पिछले 60 वर्षों से गांव के ही लागूदास बैरागी व उनके वारिसों को हिस्से पर दी हुई थी। कुछ वर्षों पहले स्वामी परिवार ने फसल का हिस्सा देने से आना-कानी करना शुरू कर दिया। तो ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाई और इसका विरोध किया था जिसका नतीजा यह हुआ कि लाभूदास के वारिसान ने मन्दिर की जमीन पर खेती करने के बदले मन्दिर व गौशाला में फसल का कुछ हिस्सा देना शुरू कर दिया। लेकिन छरू माह पहले वे एक बार फिर फसल का हिस्सा देने से इन्कार हो गये, जिसके बाद ग्रामीणों ने उस जमीन पर गौशाला के लिये हरा चारा की बिजाई कर दी व कुछ जमीन अन्य व्यक्ति को ठेके पर दे दी। लाभूदास के वारिसान ने उक्त जमीन पर बिजाई की हुई हरा-चारा को पलट दिया व बची हुई 1.5 बीघा जमीन पर गौशाला के लिये बिजाई की हुई हरा चारा में पानी लगाने गये तो ग्रामीणों से मारपीट की जिसमें गांव के एक युवा को सिर में काफी चोट आई। यह कि मांगीलाल पुत्र बन्सीदास, जगदीश पुत्र किशन दास, ओम पुत्र किशन दास, जयचन्द पुत्र तुलसीदास, महेन्द्र पुत्र तुलसीदास, भाला पुत्र बृजलाल व अन्य ने पुजारी महासभा को झूठी जानकारी देते हुए खुद को पुजारी बताकर सभी ग्रामवासियों को दबग बताया और श्रीमान् कलेक्टर महोदय के पेश हुए उक्त गलत जानकारी को सोशल मिडिया व समाचार चौनलों के माध्यम से सभी ग्रामिणों को दबंग बताकर बदनाम किया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय के यहां भी वर्ष 2019 से एक अपील कर रखी है जिसमें प्रकरण संख्या 05/ 2019 में दोनों पक्ष फर्जी रूप से अपने ही परिवार के बनाकर कुटरचित तरीके से श्री ठाकुर जी मन्दिर की जमीन को अपना बताकर हडपने की कोशिश की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर झूठी जानकारी देने वाले उपरोक्त आरोपीगण व गांव के युवा बलराम के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपीगण के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए मंदिर की जमीन मंदिर कमेटी को सुपुर्द करने की मांग की। इस मौके पर भंवर लाल, भूप पचार, ओम पचार, रणवीर गोदारा, रामकुमार, महेंद्र, मांगीलाल, सीताराम , राजेश, मुकेश, कृष्ण कुमार, रणवीर, जगदीश सहारण, बबलू, विकास, बृजलाल, रोहिताश , कालूराम, ओम प्रकाश भांभू, ओम सुथार, कृष्ण लाल, चिरंजीव, मोहर सिंह, धन्नाराम, शंकर लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।