शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड क्षेत्र में लसाडिया पंचायत के ग्राम वासी लामबंद होकर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार लसाडिया ग्राम वासियों ने दबंग ओमप्रकाश मीणा के विरोध में लांमबंध होकर उपखंड अधिकारी भारत जयप्रकाश को ज्ञापन सोपा जिसमें बताया कि गांव के समीप खेत के आसपास की लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर तारबंदी कर दी एवं ग्रामीणों से आए दिन झगड़ा मारपीट करने का एवं चंबल परियोजना की लाइन को तोड़कर खेतों में पानी पिलाने का आरोप लगाते हुए दबंग के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी शाहपुरा अधिशासी अभियंता चंबल परियोजना पुलिस थाना पंडेर को को भी लिखित में पत्र भेजा गया। इस दौरान रामनिवास माली ओकार पारीक कैलाश खाती ओम प्रकाश जाट शैतान माली ओम प्रकाश माली गोपाल माली मिश्री खां सुखपाल गिरी जगदीश गिरी हेमराज जाट रामपाल खाती नाथू धाकड़ सांवरा धाकड़ कालू बेरवा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।