ग्रामीणों ने एईएन ऑफिस के जड़ा ताला,ढाई घण्टे की मशक्कत के बाद माने ग्रामीण

0
191

कई मांगो पर बनी सहमति,एसई बोले जितना सम्भव हुआ करेंगे
हनुमानगढ़।
 प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट के साथ ही प्रदेशभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समय से बिजली कटौती शुरू हो गई है। आरोप है कि बिजली कटौती के तय समय से अधिक कटौती होने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज जिला मुख्यालय स्थित एईएन कार्यालय पर जोड़किया ग्रामीणों व किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए तालाबन्दी कर दी। करीबन ढाई घण्टे की समझाइश के बाद ग्रामीण ताला खोलने व धरना उठाने को राजी हुए। एईएन कार्यालय पर आज जोड़किया ग्रामीणों व किसानो ने सरपंच पति उम्मीद सिंह राजावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। ग्रामीण विधुत सप्लाई में लगातार कटौती से परेशान थे। सभी ग्रामीणों ने पहले एईएन कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की ओर उसके बाद गुस्साए जोड़किया के ग्रामीणों ने कार्यालय पर ताला लगा दिया। एईएन कुलदीप पुनिया के काफी समझाइस के बाद भी ग्रामीण धरण उठाने ओर ताला खोलने को राजी नहीं हुए। दरअसल जोड़किया ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र में किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली में बेहताशा कटौती से विधुत महकमे से नाराज थे। जिसके चलते वो आज प्रदर्शन करने पहुंचे थे। तालाबन्दी के बाद मजबूरन एसई को ग्रामीणों के बीच समझाइश करने आना पड़ा। इधर बताया जाता है कि जोड़किया जीएसएस पर भी ग्रामीणों ने कब्जा कर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। विरोध बढ़ता देख एसई ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें आस्वस्त किया कि की वो जितना सम्भव हो सकेगा उतना जरूर करेंगे। ग्रामीणों ने कई प्रमुख मांगे विधुत महकमे के सामने रखी थी उसमें कई मांगे मान लेने से जोड़किया ग्रामीण धरना उठाने और ताला खोलने को राजी हुए। विधुत विभाग के एसई ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों के अनुरूप विधुत सप्लाई देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। अगर पीछे से ज्यादा कल सप्लाई आई तो शायद सम्भव नहीं होगा। किसानों को भी निर्बाध 4-5 घण्टे बिजली देने पर सहमति बनी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह राजावत, नहर अध्यक्ष गुरलाल सिंह गिल, ,संदीप चालिया, सुभाष ,अंग्रेज सिंह, मंगल सिंह नरूका, करणी सिंह गिल, रामप्रताप गोदारा ,विक्रम नैन, हरमन सिंह ढिल्लों, राजू सहू, सुरजा राम जाखड़ हेतराम बावरी, बलजीत गिल, नवजोत ढिल्लो, हेम सिंह, कुलदीप नरूका, पवन राजावत, लेखराम गोदारा, मांगू सिंह, महावीर दुप्पगा, लालाराम कुम्हार, हेतराम बावरी, कुलदीप कैंथ, लक्ष्मण गोदारा, रघुवीर गोदारा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।