मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग किया जाम ,पुलिस पर किया पथराव

239

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के जितयास गाँव के एक युवक के साथ गत दिनों शहर के सदर थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया युवक के परिजन उसे पहले जिला अस्पताल ले गया जहाँ उसकी हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ बुधवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ! युवक की खबर जैसे ही गाँव जितयास पहुची तो ग्रामीण सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उसे न्याय दिलाने की मांग करते हुए गुरुवार सुबह सैकड़ो संख्या में बडलियास थाना क्षेत्र सवाईपुर कस्बे को बंद करवा हाइवे पर जाम लगाने के लिए जमा हो गए सूचना मिलने पर बडलियास थाना प्रभारी सुरजित सिंह मय जाब्ता मौका पर पहुचे ओर जमा भीड़ को हाइवे से हटाने का प्रयास किया इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक कोटड़ी कीर्ति सिंह सहित पारोली व कोटड़ी थाने का जाब्ता सवाईपुर पहुच गया ! आक्रोशित लोग युवक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर बार बार राजमार्ग पर आ रहे थे ,जिन्हें बार बार पुलिस अधिकारी बातचीत कर उन्हें हटाते रहे !पुलिस प्रदर्शन करने वाले लोगो से समझाईस करना शुरू किया पर इसी बीच राजमार्ग पर गुजर रहे एक ट्रक को रुकवाकर कुछ लोग चालक को नीचे खिंचकर हाथापाई करने लग गए पुलिस ने उन्हें खदड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया तो लोग आक्रोशित हो गए और खेतों व हाइवे के किनारे उतर गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया ! पुलिस अधिकारी आक्रोशित भीड़ को रोकने के प्रयास करती रही लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोगो को उकसा पथराव करना शुरू जारी रखा पुलिस के अधिकारी भीड़ से पथराव नही करने का अनुरोध करते रहे लेकिन वह नही माने इसी बीच कुछ लोगो ने राजमार्ग पर गुजर रही एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी साथ ही करीब आधा दर्जन निजी वहानो के कांच फोड़ दिए ! माहौल बिगड़ता देख जिला मुख्यालय से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता सवाईपुर पहुचा ,पुलिस बल के सवाईपुर पहुचते ही भीड़ को सख्त चेतावनी देते हुए पथराव नही करने का अनुरोध किया ,कुछ जिम्मेदार लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी आक्रोशित लोगों से अनुरोध किया ,जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के सवाईपुर पहुचने के बाद स्तिथि नियंत्रण में आ गई !

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।