ग्रामीणों को सड़क व पुलिया निर्माण का करना पड़ रहा इन्तजार

142

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखण्ड के काशीपुरा ग्राम से रहड़ तक कच्ची सड़क एवं डोहरिया से बड़ला रास्ते पर पुलिया निर्माण कार्य की शीघ्र स्वीकृति को लेकर सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा सहित ग्रामीण 6 सितंबर को गुलाबपुरा में आयोजित सम्मेलन में पुनः मांग करेंगे। सरपंच एवं राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री सत्यप्रकाश बैरवा ने बताया कि काशीपुरा से रहड़ तक कच्ची सड़क बनी हुई है। जो शाहपुरा आने जाने के लिए लघु मार्ग पड़ता है। सड़क का डामरीकरण निर्माण नहीं होने से वर्षा ऋतु में ग्राम वासियों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। काशीपुरा से रहड़ तक सड़क का डामरीकरण निर्माण व डोहरिया से बड़ला रास्ते पर पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल, राजस्व मंत्री रामलाल जाट,मुख्यमंत्री कार्यालय व जिला कलक्टर से व्यक्तिगत रूप से मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश पत्र की अनुपालना में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तीन माह पूर्व कार्यों की स्वीकृति के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तकमीना सहित आवश्यक दस्तावेज डीएमएफटी को प्रस्तुत कर दिए है। परन्तु मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के उपरांत भी कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।