हनुमानगढ़ के निकट ग्राम पंचायत सतीपुरा के गांव ढालिया कि मैन संड़क पर गन्दे पानी का तलाब बनने को लेकर ग्रामीणें ने गांव के बस स्टेप्ड पर प्रदर्शन किया । इस मौके पर हरदम सिंह ने बताया गांव कि मैन संड़क जो कई गांवों को जोड़ती है व गुरूद्वारे,मन्दिर मस्जिद,स्कुल आगनबाड़ी व गांव में जाने कि मैन संड़क है जिस पर गन्दा पानी इक्कठा हो जाने से आने जाने वालो के लिये भारी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है गन्दा पानी संड़क पर होने के कारण कई बार बुजुर्ग, बच्चे व महिलाऐ िफसल कर गन्दे पानी में गिर चुकी है, गांव के भूपेन्द्र सिंह ने बताया गांव का एक जोहड़ा (छप्पड़) है जहा पर गन्दा पानी कि निकासी होती थी लेकिन अब गांव के चार पंाच प्रभावशाली लोगो ने उस अवैध अतिक्रमण कर लिया है और जोहड़ा (छप्पड़) बंद कर दिया है जिस कारण गन्दे पानी कि निकासी नही होती और पानी संड़क पर आ जाता हे इस कारण संड़क में बड़े बड़े गडढे बन गये है और आने जाने वाले व्हीकलो को भी भारी नुकसान होता है । जिसका लेकर आज गांव के बस स्टैन्ड पर प्रदर्शन किया है । संरपंच गुरलाल बराड ने बताया कि पंचायत तो इस गन्दे पानी कि निकासी के लिये नाला बनाना चाहाती है इस के लिये पीडब्ल्यू ने इस के लिए बजट पास कर दिया था लेकिन कुछ लोगो ने जिनहोने अतिक्रमण कर रखा है उनके द्वारा विरोध करने पर यह नााला नही बन सका । हम िफर प्रयास कर रहे है कि इस समस्या का समाधान किया जाये । इस मौके पर ग्रामीणे ने कहा गांव कि पूर्व संरपच सिकन्दर अली,सुरेन्द्र सिंह सपुत्र गयान सिंह,छिन्द्र सिंह सपुत्र करपाल सिंह,निशान सिंह सपुत्र हर्षा सिंह,गुरदीप सिंह सपुत्र चनण सिंह,बलदेव सिंह सपुत्र महैन्द्र सिंह के द्वारा जोहड़ पर अतिक्रमण कर रखा है । इस के लिये ग्रामीणो ने कई बार प्रशासन व पंचायत समिति के विकास अधिकारी को अवगत करवा चुके है लेकिन आज तक इस समस्या को काई हल नही निकाला, अब हम प्रशासन को दस दिन का समय देते है कि इस समस्या हल करे नही तो हम मैन संड़क जाम कर देगे जिसकी जूम्मेदारी प्रशासन कि होगी । इस अवसर पर उपसंरपंच मुकबूल महोम्मद,पंच भूपेन्द्र सिंह,गुरजन्ट सिंह,मुस्ताक खां,अनवर खां,जसवीर सिंह, शाहनवाज, हरदम सिंह,बलदेव सिंह,भूपेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,रणजीत सिंह,लखवीन्द्र सिंह,मोहन सिंह,राम सिंह करनैल सिंह आदि गांव के लोगो उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।