जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के 39 पंचायतों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान खराबा हुआ और फसलें नष्ट हो गई जानकारी के अनुसार आज उपखंड कार्यालय पर ढिकोला, ईटमारीया, कल्याणपुरा, नौगांवा, भीम नगर ,रघुनाथपुरा ,मिण्डोलिया, रामपुरा के ग्रामीणों किसानों ने राज्यपाल के नाम फसलें खराब होने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह और तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को दिया और ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ओलावृष्टि से गेहूं जो सरसों चना की फसलों में 90% खराब हो गई है और काश्तकारों का बैंक और ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराया गया था जो फसल ऑल आउट हो गई है फसलों में हुए नुकसान को लेकर मुआवजा एवं फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की गई ज्ञापन देते समय शंकर जाट गणपत खटीक महावीर मीणा रामप्रसाद जाट लक्ष्मण खारोल उदय लाल जाट धन्ना कहार रामेश्वर जाट भेरु बावरी कैलाश खारोल राजू गाडरी कृष्ण गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।