पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने के कारण ग्रामीणों ने भीलवाड़ा जिला अधीक्षक को दिया ज्ञापन

0
366

शाहपुरा-आसींद थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका का गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने के चलते ग्रामीणों ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है ।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री का गांव के ही रहने वाले भगवान लाल पुत्र गिसू लाल सेन एवं गणेश पुत्र गोपाल दास वैष्णव ने नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रयास किया गया । जिसके संबंध में आसींद थाना मैं आरोपियों के खिलाफ आसींद थाने में मुकदमा नंबर 127/2020 अपराध धारा 354 , 376 /511 भारतीय दंड संहिता एवं 7, 8 ,11(4) ,12 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है , एवं पीड़िता के धारा 164 के बयान हो चुके हैं ,एवं मामले को दर्ज हुए 20 दिन से अधिक होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा मुलजिम को गिरफ्तार नहीं करने के कारण मुलजिमो के हौसले बुलंद हैं , वह पीड़ित परिवारों को लगातार डरा एवं धमका रहे हैं व मुकदमा नहीं उठाने पर जानलेवा हमला वह गांव छुड़वाने की धमकी दे रहे हैं । जिसके कारण पीड़ित परिवार खौफ में रहने को मजबूर हैं , एवं पीड़ित परिवारों का कहना है कि पुलिस व मुलजिम की मिलीभगत के चलते मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है । जिसके चलते आसींद पुलिस से न्याय नहीं मिलने की उम्मीद को लेकर पीड़ित परिवारों ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मुलजिमो को गिरफ्तार करने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।