विधायक गुरदीप सिंह का ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत

0
145

संगरिया तहसील के गांव शेरगढ़ में खेल मैदान व धर्मशाला का उद्घाटन करने गए विधायक गुरदीप सिंह साहपिणी शेरगढ़ के ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत भारी संख्या में ग्रामीण हुए इकट्ठे और विधायक गुरदीप सिंह साहपिणी वह ग्राम पंचायत मानकसर व शेरगढ़ के सरपंच गुरदीप सिंह गिल इन्होने वाटर वर्क्स के लिए 7:30 करोड़ रुपए की लागत से वाटर वर्क्स मंजूर करवाया और वाटर वर्क्स के लिए जगह ना होने के कारण शेरगढ़ गांव के भामाशाह सरदार जगजीत सिंह मान व उनके सुपुत्र श्री इकबाल  सिंह मान वह सरदार बलराज सिंह मान स्वर्गीय श्री बलकरण सिंह मान व सरदार बलविंदर सिंह मान इन्होने वाटर वर्क्स के लिए 1 बीघा भूमि दान की विधायक गुरदीप सिंह साहपिणी वह ग्राम पंचायत सरपंच गुरदीप सिंह गिल वह सभी शेरगढ़ वासियों ने इन भामाशाह परिवार का तहे दिल से धन्यवाद किया सरदार टहल सिंह व सरदार जसवीर सिंह थरोड़ ने बताया कि हमारे गांव शेरगढ़ के अंदर यह ऐसा दानी पहला परिवार है जिन्होंने 1 बीघा भूमि वाटर वर्क्स बनवाने के लिए दी हम पूरा गांव इन परिवार का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने भी इस पूरे प्रोग्राम को बहुत ही अच्छे ढंग से संभाला

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।