गांव किशनपुरा दिखनादा में राज्यमंत्री पवन गोदारा का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

0
208

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव किशनपुरा दिखनादा में रविवार को राज्यमंत्री पवन गोदारा के हनुमानगढ़ आगमन पर कालूराम मण्डा के निवास पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। अभिनंदन समारोह में गांव के ग्रामीण कालुराम मण्डा व सरपंच तानाराम, श्रीराम मेघवाल, सैनीराम सहारण, श्योपतराम मण्डा, रामकिशन शर्मा, बीरबलराम जालप, रामकुमार बाना ने राज्यमंत्री का माला व पगड़ी पहनाकर राज्यमंत्री पवन गोदारा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति पूर्व उपप्रधान राजेन्द्र प्रसाद, चौहिलावाली सरपंच रामविलास चौयल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री पवन गोदारा ने कहा कि सुशासन का दुसरा नाम कांग्रेस है और यह राजस्थान की सरकार ने सिद्ध कर दिया है।

राज्य सरकार ने आमजन को राहत देते हुए बिजली बिलों में राहत प्रदान की है जो कि आज तक किसी अन्य सरकार ने राजस्थान में नही लागू की। उन्होने कहा कि बेटियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ गांव गांव के बच्चे को इंगिलश मीडियम में पढने का सौभाग्य कांग्रेस की नीति से संभव है। हनुमानगढ़ सहित हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सोगात कांग्रेस की ही देन हे । उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है। कांग्रेस ने हनुमानगढ़ को अनेकों ऐसी सौगाते दी है जो केवल कांग्रेस की आमजन तक पहुचा सकती थी। हनुमानगढ़ में बेटियों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय एग्रीकल्चर कॉलेज सहित अनेकों सौगाते देकर हनुमानगढ़ को एज्युकेशन हब बनाने का काम किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कांग्रेस के साथ खड़ा होना होगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछली बार कि तरह इस बार भी कांग्रेस भारी बहुमत से अपनी सरकार बना सके।

कार्यक्रम के अंत में सरपंच तानाराम, कांग्रेस नेता प्रेमराज नायक द्वारा अतिथियों का शॉल उढाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर हंसराज मण्डा, श्रीराम मेघवाल, रामकिशन शर्मा, रूघाराम पंच, राजपाल मण्डा, सैनीराम सहारण, हरलाल, रामेश्वर शर्मा, साहबराम, जोधासिंह नाथ, तुलसाराम, बृजलाल जोशी, जसराम, रेशम सिंह रायसिख, सुखा सिंह, चानणराम पंच, रामकुमार, जगदीश मेघवाल, हंसासिंह बाजीगर, बीरबल जालप, हेतराम वाल्मीकी, बीरबल राम, रामलाल, योगेश मण्डा, भीमसैन, रूपराम राठी, मांगीलाल, हरचेत ठेकेदार, साहबराम, सुभाष मण्डा, रामकुमार बाना, रामचन्द्र सहारण, लिच्छीराम जालप, पालीराम नांई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। मंच संचालन एडवोकेट प्रेमराज नायक ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।