संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के गागलास गांव में गुरुवार सुबह गांव के बीच वाटर बॉक्स के कुएं पर बिजली की आ रही सर्विस लाइन की केबल जमीन पर गिरी हुई होने से पास में होकर निकल रही एक भैंस पांव लगाने से करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही भैंस की मृत्यु हो गई जैसे ही भैंस की खबर गांव में लगी तो ग्रामीण ओर भैंस मालिक किसान मांगीलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और देखा कि बिजली के तार जमीन पर पढ़े हुए देखकर बिजली विभाग पर बरस पड़े और मुआवजा दिलवाने की मांग करने लगे सूचना मिलने पर रायला थाना के एस आई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे कर घटना का जायजा लिया पशु चिकित्सा ले से डॉक्टर को बुलवाकर भेस का पोस्टमार्टम करवाया उधर विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और बताया कि बिजली विभाग की जिम्मेदारी केवल बिजली पोल तक ही सीमित है बिजली के पोल से वाटर बॉक्स कुए पर जा रही सर्विस लाइन की चपेट में आने से भैंस की मौत हुई है हम उच्च अधिकारियों को सूचित कर अनुसार मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे ग्रामीणों भैंस मालिक किसान मांगीलाल नेकाडी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बिजली निगम के विरूद्ध रिपोर्ट दी और कार्रवाई की मांग की अपने घर से पानी पिलाने जहां रही भैंस रास्ते में बिजली ट्रांसफार्म के करंट की चपेट में आने से पेश की मौके पर ही मौत हो गई भैंस की कीमत ₹80000 बताई गई जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए निगम की लापरवाही से गांव में बिजली के तार नीचे जा रहे हैं इनकी चपेट में आए दिन मेवेशियो की मौत हो जाती हैं आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को कहीं बार शिकायतें भी की थी कि जगह-जगह बिजली के तार झुके हुए हैं जिससे बड़ी अनहोनी भी हो सकती हैं लेकिन विभाग समय रहते ध्यान दे देते तो आज किसान को यह दिन नहीं देखने पड़ते मौके पर ग्रामवासी गोपाल गुर्जर अमर सिंह बक्षु गुर्जर मनीष सुहल्का सालक राम शर्मा जगदीश गुर्जर शिव लाल शर्मा एवं कहीं ग्रामीण उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।