लसाडिया ग्राम पंचायत में बूंद बूंद को तरसते ग्रामवासी

0
381

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में लसाडिया ग्राम पंचायत में प्रशासन एवं चंबल परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लसाडिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और फ्लोराइड एवं खारे पानी के साथ जीवन यापन करना पड़ रहा है जबकि सरकार एवं भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर के अनुसार सभी को जल्द से जल्द गुणवंत युक्त पानी घर-घर तक पहुंचाना आदेश दे रखे हैं लेकिन शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में मीठे पानी को ग्रामीण तरस रहे हैं गौरतलब है कि हेड पंप खराब है एवं धरती में धसे हुए हैं कुएं की मुंडेर कच्ची होने से कुछ दिन पहले एक छोटी बच्ची गिरने से चोटिल हो गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।