संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र सहित भटेडा व आस-पास के गांवो में पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने तथा उत्तर भारत के इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से प्रदेश में शीतलहर के साथ ही कोहरे के चलते क्षेत्र में गलन बढ़ गई हैं। देर सुबह तक सूर्य नहीं निकलने के कारण कोहरा छाया रहा तथा विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण वाहनों की गति धीमी रही। वहीं क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट आई जिससे मौसम में यकायक परिवर्तन आने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिनचर्या बदल गई है। लोग गर्म खाद्य पदार्थों का उपयोग करके सर्दी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग देर सुबह तक अलाव तापते हुए नजर आए। वहीं चाय की थड़ियों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। तथा महिलाएं और छोटे बच्चे घरों में दुबके हुए रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।