अस्पताल में ग्रामीणों ने चिकित्सकों का सम्मान कर मनाया डॉक्टर्स डे

0
459

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंभूगढ़ मैं स्थित आज राजकीय अस्पताल में डॉक्टर डे के अवसर पर चिकित्सकों का एवम स्टाफ का सम्मान करके डॉक्टर्स डे मनाया पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सेन ने बताया कि चिकित्सकों को कोरोना महामारी के अंदर अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सराहनीय सेवा देने पर सभी चिकित्सकों की उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश शर्मा, प्रहलाद चंदेल, भेरूलाल जीनगर, रतना नायर, प्रेम मेवाड़ा, सुनील, सहित अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। प्रवीण कुमार सेन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, रामदेव पेंटर पंचायत समिति सदस्य, रोहित कुमार संचेती, मिट्ठूलाल तेली, रोशन बारेठ, नारायण लाल तेली, शोभालाल साहू, माधव मेघवंशी, पृथ्वीराज जेसीबी ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।