2 वर्ष पूर्व तत्कालीन पालिका बोर्ड द्वारा स्थान परिवर्तन किए जाने से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण

323

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका पार्षद स्वराज सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि विगत करीब 2 वर्ष से शाहपुरा बस स्टैंड पर बसों का ठहराव ना होकर रामद्वारा के गेट नंबर 2 पर होता है।जहां पर नजदीक ही 2 विद्यालय मौजूद है तथा उक्त स्थान पर छाया पानी की भी व्यवस्था नहीं है। बैठने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से बुजुर्ग तथा महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है। महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ज्ञापन के द्वारा मांग की गई है की बसों का ठहराव वापस पुराने बस स्टैंड पर ही यथा स्थान होने लग जाए। जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा पहुंचेगी। इस दौरान महेश कुमार कोली, भेरु कहार, मिट्ठू लाल कहार, किशोर कुमार आसवानी, महेश कुमार, ओम प्रकाश,अशोक कुमार सिंधी सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।