टोल नाके पर अवैध वसूली से ग्रामीणों में रोष

35

हनुमानगढ़। पीलीबंगा से रावतसर रोड पर भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बने इंटरचेंज टोल नाके पर अवैध वसूली को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा पूर्व में आंदोलन के बाद टोल माफ कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से जबरन टोल वसूला जा रहा है। ग्राम पंचायत अराईयांवाली, चौहिलांवाली, जोरावरपुरा (मैनावाली), 22 व 23 एनडीआर, पंडितावाली, जाखड़ावाली और दूधवाली ढाणी के निवासियों को टोल मुक्त किया गया था। हालांकि, इन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले चकों से टोल वसूली जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे टोलकर्मियों को टोल माफी की जानकारी देते हैं, तो वे अभद्र व्यवहार करते हैं और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस अवैध वसूली को रोकने की मांग की है।

उनका कहना है कि टोल प्लाजा के कर्मचारी जानबूझकर क्षेत्र के चकों को ग्राम पंचायतों से अलग दर्शा रहे हैं और लोगों से जबरन पैसे वसूल रहे हैं। इस स्थिति से आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे पुनः आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो। समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि टोल नाके पर हो रही मनमानी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए और टोल माफ की गई ग्राम पंचायतों के निवासियों को पूरी तरह से छूट दी जाए। इस मौके पर रामेश्वर चावरिया, भगीरथ गोदारा, रामकुमार गोदारा, भानीराम, जसविंदर धालीवाल,सरपंच बद्रीराम सिराव, भूपराम पचार,हनुमान खारडू, हाज़ी क़ैमदीन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।