11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारीयों ने दिया ज्ञापन

195

शिविरों का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष सूरजकरण लड्ढा की अगुवाई में एसडीएम शिल्पा सिंह को 11सूत्रिय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर विगत तीन वर्षो से राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ संघर्षरत है। ग्राम विकास अधिकारी मिश्री लाल कोली, उम्मेद खां कायमखानी, बालकिशन गहलोत आदि का आरोप था कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने शासन एवं सरकार के उपेक्षात्मक एवं दमनकारी रवैए से त्रस्त होकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी और बताया कि मांगे शीघ्र नही मानी गई तो ग्राम विकास अधिकारी आगामी प्रशासन गांवों के संग अभियान से संबंधित किसी भी गतिविधि एवं कार्य (प्री कैंप्स, ग्राम सभा, पट्टा आवेदन तैयार करना एवम् अन्य संबंधित विविध कार्य) में भाग नहीं लेंगे तथा शासन एवं सरकार का पूर्ण असहयोग करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।