प्रदेश स्तरीय सत्याग्रह महायज्ञ का आयोजन

230
हनुमानगढ़।राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ विगत 20 माह से अपनी मांग पत्र की मांगों को पूर्ण करने के लिए सरकार एवं शासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है लेकिन विभाग द्वारा संघ की महत्वपूर्ण मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ।संघ द्वारा अपनी मांगों पर सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए  30 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक चरण बंद सत्याग्रह आंदोलन किया गया I संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन के उपरांत भी शासन एवं सरकार द्वारा संगठन की किसी भी मांग पर आज  तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई इससे व्यथित होकर ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा सत्याग्रह आंदोलन को “ना आम जन का काम रोकेंगे”ना ही सरकार का काम बाधित करेंगे”आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है जिसमे 01मार्च से प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारी शांति का प्रतीक सफेद पट्टी व सफेद मास्क बांधकर कार्य कर रहे है जिला मंत्री प्रताप तंवर ने बताया कि  इसी क्रम में 3 मार्च बुधवार से प्रदेश संगठन मंत्री रमेश खटोतिया ,जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व मे  जिला कलैक्टर  के माध्यम से मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, शासन सचिव एवं आयुक्त महोदय को सत्याग्रह आंदोलन के आगामी चरणों का का ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में 6 मार्च को एवं दायित्व अभियान * फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी पद का महत्व एवं दायित्व बताने का अभियान चलाया जाएगा । 10 मार्च को ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों की सूची ब्लॉक स्तर से मुख्य सचिव एवं  मुख्यमंत्री तक समस्त जन प्रतिनिधियों एवं प्रशानिक अधिकारियों को सौंपी जाएगी ।इसके बाद भी यदि सरकार संवर्ग की मांगो पर आदेश जारी नहीं करती है तो प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा 17 मार्च को विधान सभा पर महारैली व प्रदेश स्तरीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हनुमानगढ़ ब्लाक अध्यक्ष प्रेम कुमार, मंत्री अशोक शर्मा, रविंद्र सिहं,बृजलाल चौहान आदि संगठन सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।