विकसित भारत संकल्प यात्रा कनेच्छन खुर्द में आयोजित

100

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से कनेच्छन खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को शाहपुरा की ग्राम पंचायत कनेच्छन खुर्द में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत कनेच्छन खुर्द में आयोजित शिविरों में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रसम का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई। उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन वितरित किए गए सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए।टीबी मरीजों को हेल्थ टिकट वितरित किए गए।अधिकारीगण कार्मिकगण,केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।