मिल गई विपक्ष को जीत की चाबी, गुजरात सीएम का ऑडियो टेप लीक

0
582

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव की तारीखों का पास आना और किसी भी एक दल में बड़ा धमाका होना वोटरों के लिए काफी समस्या पैदा कर देता है। ऐसा हम हार्दिक पटेल की सेक्स टेप वायरल होने के बाद बदले समीकरण को देखते हुए कह रहे हैं। हार्दिक की टेप के लीक होने के पीछे बीजेपी का हाथ बताया जा रहा था लेकिन अब ऐसा एक मामला बीजेपी की तरफ से भी आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल होती सीएम विजय रूपाणी के ऑडियो के अनुसार बीजेपी की गुजरात में कुछ दाल गल नहीं पा रही है। ऐसा हम नहीं इस ऑडियो की बातचीत से लग रहा है। हालांकि पंचदूत.कॉम इस ऑडियो की पुष्ठि नहीं करता लेकिन आपको बता दें इस में विजय रूपाणी सुरेंद्रनगर से नरेश संगीतम से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में रुपाणी कह रहे हैं कि मेरी स्थिति खराब है।

बातचीत में विजय रूपाणी कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। इस दौरान रूपाणी नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने..? और टेप खत्म। इस टेप पर बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन कहीं ना कहीं विपक्ष के हाथों बीजेपी की टांग खीचनें का मौका जरूर मिल गया है।

आप भी सुनिए टेप- 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)