विग्नेश कोर्स शिविर का हुआ आयोजन।

0
284

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि भीलवाड़ा जिला सी•ओ• अनीता तिवारी के मुख्य अतिथि तथा निदेशक रामेश्वर लाल धाकड के अध्यक्षता में विग्नेश कोर्स शिविर का आयोजन किया गया। सीओ गाइड भीलवाड़ा के पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार स्थानीय संघ शाहपुरा आने पर उनका माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। स्काउटर नवनीत सिंह राणावत ने बताया की महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तहत अगस्त क्रांति के आयोजन में स्काउट गाइड शिविर केंद्र शिवपुरा( प्रतापपुरा )में वृक्षारोपण किया गया। सी•ओ• गाइड भीलवाडा द्वारा केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा की दैनिक एली सेँटर लोक बुक, उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। जिसे सी•ओ• गाइड द्वारा देखकर ग्रुप की तारीफ की गई। विग्नेश कोर्स में उपस्थित केशव सी •से• स्कूल , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल , राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तहनाल गेट तथा मॉडल स्कूल शाहपुरा कई निजी व सरकारी विद्यालय के स्काउट गाइड प्रमाण देवेंद्र सिंह, नवनीत नवनीत सिंह रानावत, इकबाल खा, कृष्णा दाधीच, मेघा केवलानी, सीमा चौहान रेखा व्यास, शिवप्रकाश धोबी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।