विद्यालय ने राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले तेराको का सम्मान समारोह आयोजित किया

0
136

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के इंडियन पब्लिक स्कूल ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले वीर सिंह मीणा सहित प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया।
जानकारी के अनुसार इंडियन पब्लिक स्कूल मैं अध्यनरत वीर सिंह मीणा आदित्य उपाध्याय, आदित्य लक्षकार एवं मिस्टी शर्मा को सम्मानित किया गया।विद्यालय में आयोजित समारोह में प्राचार्य दिव्या शर्मा ने विद्यालय सत्र आरंभ होते ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें मिष्टी शर्मा 5 गोल्ड आदित्य उपाध्याय 3 गोल्ड 2 रजत प्रतिभावान वीर सिंह मीणा 2गोल्ड मेडल एवं आदित्य लक्षकार 3 रजत 3 कांस्य पदक जीत कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने के लिए एवं छात्रों को उत्साह का संदेश देने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।