भारत और श्रीलंका T-20 के दौरान हुई ये सबसे बड़ी गलती, Video हुआ वायरल

0
215

कोलंबो: श्रीलंका पर जीत का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ कि इस खुशी को फीका बनाने के लिए एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो है उस अंतिम मैच का जहां तय होना था कि क्या भारत आज इतिहास रच पाएगा? कप्तान विराट कोहली को लेकर भी कई सवालों की फुलझड़ियों में आग सी लगी हुई थी।

चलिए आपको बताते है ऐसा क्या हुआ कि T-20 मैच का ये वीडियो वायरल हुआ। आप जानते है किसी भी मैच से पहले टॉस होता और ये एक टीम की रणनीति के लिए कितना अहम है ये भी आपको पता है। बस सारी गड़बड़ यही से हो गई। दरअस वीडियो में टॉस श्रीलंका ने जीता है, लेकिन इसका फायदा विराट कोहली को मिला।

हुआ ये कि टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक और मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट मौजूद थे। थरंगा ने सिक्का उछाला और कोहली ने हेड्स चुना। तभी मैच रेफरी ने टॉस चेक किया और कहा, ‘ये टेल्स है’। साथ ही उन्होंने गलती से ये भी कह दिया कि ‘भारत ने टॉस जीता है।’

ये भी पढ़ें: पाक फैंस ने की बदसलूकी, कोहली से पूछा बाप कौन है? मारने दौड़े शमी VIDEO

ये भी पढ़ें: OMG: विराट के आउट होते ही रोहित ने खुशी से लगाया मलिंगा को गले, देखिए VIDEO

ये भी पढ़ें: फैंस गुस्से में फेंक रहे थे बोतलें, तो धोनी मैदान में करने लगे एक्टिंग! देखें VIDEO

लेकिन उधर, कार्तिक ने सिर्फ ये सुना कि भारत ने टॉस जीता है और वो विराट से उनका फैसला पूछने लगे। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि पेक्रॉफ्ट को पता चल गया था कि वो ग़लत बोल गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्तिक को रोकने की कोशिश नहीं की। इस गलती का नतीजा क्या निकला आप के सामने है। अब आप जरा ये वीडियो भी देख लीजिए।

वीडियो-

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)