Patna Railway: ये कैसी महाकुंभ की दीवानगी? पटना स्टेशन पर भीड़ से हड़कंप, देखें VIDEO

180

बीते शनिवार रात न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान गंवाने की खबर सामने आयी थी वहीं लोगों में अब भी महाकुंभ को लेकर दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही। अब खबर है कि पटना रेलवे स्टेशन पर भी न्यू दिल्ली जैसा हादसा होने की संभावना बन सकती थी। ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रविवार रात पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही। हालात इतने बेकाबू हो गए कि प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं बची। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों की होड़ मची थी। जिससे स्टेशन पर अव्यवस्था फैल गई।

ये भी पढ़ें: New Delhi Railway Station: बिहार, दिल्ली और हरियाणा इन राज्यों के लोगों की हुई भगदड़ में मौत, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: देसी भाभी की रेड बिकनी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, टॉप ट्रेंड में पहुंची VIDEO

बताया जा रहा है कि, यात्री AC कोच की ओर बढ़े, लेकिन वहां पहले से ही RPF ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। वैध टिकट न होने के कारण कई यात्री जबरन घुसने की कोशिश करने लगे, जिसके चलते आरपीएफ कर्मियों ने कुछ यात्रियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया। कई यात्रियों को गेट पर थप्पड़ भी जड़ दिए गए। ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

इस दौरान महिला यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। टर्मिनल एवं पटना जंक्शन पर एक भी महिला कॉन्स्टेबल नजर नहीं आई, जिसके कारण पुरुष RPF जवानों को भीड़ नियंत्रित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

AC कोच यात्रियों की छुटी ट्रेन
प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर कुंभ स्पेशल पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि आरपीएफ को बंद बोगियों के दरवाजे खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके, करीब 100 से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके और उन्हें यात्रा छोड़नी पड़ी। इसमें कई लोग ऐसे थे जिन्हें अगले दिन अपनी नौकरी पर जाना था और कई लोगों के पेपर भी थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।