Video: जोधपुर में दहशत, डॉक्टर और जैन ट्रेवल्स मालिक के घर फायरिंग

0
1028

जोधपुर: जोधपुर पाल रोड पर समन्वय नगर स्थित डॉक्टर और सेक्शन 7 स्थित ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक के घर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। ट्रैवल्स मालिक के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग लगा दी। तलाश में पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है।

जानकारी के अनुसार समन्वय नगर निवासी है राम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील चंडक के घर सुबह 6:00 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाश आए और सड़क पर खड़े होकर इनकी गेट पर 8 फायर किए और मौके से भाग निकले। आवाज सुनकर घर से लोग बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश के प्रयास में जुट गई है।

दूसरी तरफ  सुबह 6:30 बजे सेक्शन 7 निवासी जैन ट्रैवल्स के मालिक मनीष जैन के गांव पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर किए और बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग लगा दी। इसके बाद सभी भाग निकले। यहां भी सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की कारस्तानी कैद हुई है। डीसीपी समीर कुमार सिंह ने दोनों जगह जाकर मौका मुआयना किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)