धोनी का ये स्टम्पिंग स्टाइल बड़ी तेजी के साथ हो रहा वायरल, देखिए VIDEO

0
430

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को देखकर ऐसा लगता नहीं वो अभी खेल से रिटायरमेंट लेने वाले। आए दिन खबरें उनके रिटायरमेंट की आती और अगले ही पल धोनी अपने विरोधियों को क्रीज पर अपना एक नया रंग दिखा जाते हैं। जैसा कि कल यानी 21 सितंबर के दूसरे वनडे मैच में देखने को मिला।

इससे पहले भी धोनी कई कमाल कर चुकें हैं लेकिन जो कल हुआ उससे हर कोई याद रखना चाहेगा। टीम इंडिया में भी सभी को पता है कि अगर धोनी के हाथ में बॉल आ गई है और प्लेयर क्रीज से जरा सा भी बाहर है तो बल्लेबाज का बचना नामुकिन है।

दरअसल, धोनी की स्टंपिंग स्टाइल के सभी दीवाने है। किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि धोनी विकेट के पीछे से कब क्या कर जाए। ऐसा ही कल के मैच में दिखा, जब मैक्‍सवेल की स्‍टंपिंग की। धोनी की कैमरे में कैद हुई इस बिजली जैसी फुर्सी और उनका स्टाइल अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने इतनी तेजी से स्‍टंपिंग की, लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ। इसके साथ ही कुलदीप यादव की बॉल पर स्टंपिंग जिसके चलते उनकी हैट्रिक पूरी हुई।

कल के मैच में ऑस्टेलिया खिलाड़ी भी गिल्लियों के समान उड़ते नजर आए। आपको बता दें सोशल मीडिया पर ये वीडियो MSD स्टाइल के नाम से खूब शेयर की जा रही है।

देखिए कुछ खास वीडियो-

यहां हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर सीधी बॉल लगी जिसके बाद कुछ मिनटों के खेल रूका रहा।

मैच में बहुत सी बार कई कॉमेडी हो जाती है जब सब एकबार के डर से जाते है..ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ हुआ देखिए..।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)