हार व जीत एक सिक्के के दो पहलु, हारने वाले निराश न हो – भुपेन्द्र चौधरी

0
239

-जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
हनुमानगढ़। 
दून स्कूल हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित 26 वी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जंक्शन जिला क्लब में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा, पार्षद भगवानी अशोक गोरी थे। कार्यक्रम संयोजक संस्था अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिहाग, निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वा, प्रधानाचार्य गमदूर सिंह, कॉलेज प्रभारी राहुल देव, प्रधानाचार्य मनीष छाबड़ा, यूनीक वर्ल्ड रिकॉर्ड फ्लावर सिंह, विद्यालय अध्यापक योगेश चौहान, प्रदीप कुमार, गीता कौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, नीतू स्वामी, माया देवी मौजूद थे। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी द्वारा संयोजक विद्यालय दून चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं हारने वाले प्रतिभागी निराश न हों और दोगुनी मेहनत और लगन से पुनः प्रयास कर विजेता का स्थान प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा एवं सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिहाग एवं निदेशक लक्ष्मी नारायण कस्वा द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।