HDFC के वाइस-प्रेसिडेंट सिद्धार्थ सांघवी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

0
489

मुंबई के कमला मिल्स स्थित HDFC बैंक के वाइस-प्रेसिडेंट सिद्धार्थ किरण सांघवी बुधवार को बड़ी ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। रोजाना की तरह वह ऑफिस से घर के लिए निकले, लेकिन वो घर नहीं पहुंचे।सीसीटीवी फुटेज और उनके घरवालों से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी वह ऑफिस के लिए समय पर निकले थे।

वहीं करीब शाम 7:30 बजे तक वह ऑफिस से घर के लिए भी निकल गए थे, लेकिन उस दिन कमला मिल्स में कहीं भी उनकी कार खड़ी नहीं दिखी. वो पैदल ही जाते दिख रहे थे।

अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ मालाबार हिल्स के पास रहने वाले सिद्धार्थ बुधवार रात 8:30 बजे ऑफिस से घर के लिए निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटने के बाद घरवालों द्वारा कराए पुलिस कंप्लेंट के बाद अगले दिन सुबह नवी मुंबई के पास केवल उनकी कार खड़ी मिली। इसके साथ ही कार की सीट पर खून के धब्बे भी लगे हुए थे। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

1 मिनट में देखें आज की प्रमुख 10 खबरें

पुलिस ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली है और अभी तक मिली जानकारियों के अनुसार वह इसे किडनैपिंग का मामला बता रही है। पुलिस ने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द परिणाम तक पहुंच जाएंगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं