इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को भारतीय टीम 31 रनों से भले ही हार गई हो लेकिन मैच के दौरान हुए कई फेरबदल को लेकर टीम इंडिया सुर्खियों में है। दरअसल, कल मैच के बाद जब हिटमैन रोहित शर्मा से ऋषभ पंत के बारें सवाल पूछा गया है तो रोहित शर्मा ने मजाकियां अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई।
रोहित से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत के बारे में पूछा गया कि क्या वह ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या से आगे नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरता देख हैरान नहीं हुए..? पंत ने तो वर्ल्ड कप में इससे पहले एक भी मैच नहीं खेला था, जबकि हार्दिक पंड्या फॉर्म में चल रहे थे…।
भारतीय उपकप्तान ने पत्रकार के इस सवाल पर ‘शानदार’ जवाब देते हुए कहा, ‘सच में मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि आप सभी चाहते थे कि ऋषभ पंत खेलें। जब हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए निकले तभी से आप सभी पूछते रहे हैं कि ऋषभ पंत.. ऋषभ पंत कहां हैं..? और वह नंबर 4 पर हैं।’
तो अब वो खेल रहे हैं तो उनके खेल देखें। रोहित शर्मा के इस जवाब के बाद सभी हंसने लगें। आपको बता दें, ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इससे पहले भारत ने दो मैचों में शंकर को नंबर-4 पर आजमाया था, लेकिन यह ऑलराउंडर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 और 14 के स्कोर से प्रभावित नहीं कर सका।
इसके बाद से टीम इंडिया के नम्बर चार खिलाड़ी की खूब चर्चा होने लगी है कि आखिर टीम इंडिया अभी तक अपने नम्बर चार बैटमैन को अच्छे से तैयार क्यों नहीं कर पाई। विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए, जब भारत संघर्ष कर रहा था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर टीम की रन गति बढ़ाने में सफल रहे।
Vice-captain @ImRo45 lightened up the post-match press conference when asked about Rishabh Pant 😁😁 #TeamIndia #ENGvIND #CWC19 pic.twitter.com/NSv3zVqFT3
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं