विहिप की बैठक समपन्न, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

0
171

हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद जिला हनुमानगढ़ कार्यकारिणी की बैठक दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।बैठक में मुख्य वक्ता  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रान्त सहसंयोजक आशीष पारीक  ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि हिंदू समाज को बांटने का कार्य बहुत तेजी के साथ विघटनकारी शक्तियाँ कर रही है।पिछले सालो में धर्मांतरण बढ़ रहा है और हिंदू समाज ये सोचकर बैठा है कि हम बहुसंख्यक हैं और रहेंगे ।जिस गति से लोग धर्मान्तरित हो रहे हैं ज्यादा समय अल्पसंख्यक होने में नहीँ लगेगा।हमे समाज मे समरसता लानी होगी । कोई भी इसके लिए प्रयास नही कर रहा केवल संघ यह प्रयास वर्षों से कर रहा है कि हम हिंदू सगे भाई है और भाई नीच या पतित नही हो सकता। कोई भी सरकार यह कार्य नही कर रही और न ही कर सकती है ।समाज को ही यह करना है। अभी विहिप केंद्रीय बैठक हुई उसके बाद प्रान्त बैठक और उसके बाद हमारी यह जिला बैठक नियमित है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी ने धर्म रक्षा निधि के बारे मे बताया।जिला मंत्री इंद्रजीत जी ने आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी  दी।विभाग संयोजक कृष्ण गेदर ने सभी को धर्म देश के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।कुछ नए दायित्व की घोषणा की गई। शिव स्वामी को रावतसर के प्रखंड सह मंत्री, अमन राजपूत को प्रखंड हनुमानगढ़ का संयोजक का दायित्व दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहन चन्गोई, सह मंत्री राजेश जोशी, जिला सहसंयोजक कुलदीप नरुका, सुरक्षा प्रमुख सुनील सुथार, भारु सिंह, योगेश शर्मा ,कुलदीप शेखावत ,जगदीश शास्त्री, विनोद बिश्नोई, सुरेंद्र, सतवीर, दलीप सोनी, नरेन्द्र सांखी, राकेश जोशी सहित सभी प्रंखण्ड के पदाधिकारि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।