लसाडिया मे विहिप बजरंग दल का शस्त्र पूजन सपन्न

359

संवाददाता भीलवाड़ा – बासेडा खंण्ड का शस्त्र पूजन लसाडिया मे सपन्न हुआ विशव हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष भवर लाल लसाडिया व बजरंग दल जिला सह संयोजक धनराज वैष्णव शाहपुरा ने बताया की हिन्दू विरोधी ताकतो का सामने करने के लिए धर्म की रक्षार्थ हर हिन्दू को शस्त्र के महत्व को समझना चाहिए तथा शस्त्र पूजन हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है जिसे हर हिन्दू को शस्त्र पूजन करना चाहिए कार्यक्रम मे विहिप के खंण्ड मंत्री विनोद, सहमंत्री सुखपाल गोस्वामी, राजु धाकड, दिलखुश,परमेशवर माली, हरिओम, जगदीश, अमन, सा़वरा, गोविन्द तेली, जीवराज गुजर,छोटू, आशीष, रणजीत धाकड, अनिल सुवलका,आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।