बजरंग दल कार्यकर्ता की हुई निर्मम हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल का प्रदर्शन

0
293

हनुमानगढ़। आज कर्नाटक के शिवमोगा जिले के बजरंग दल कार्यकर्ता की हुई निर्मम हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया एव महामहिम राष्ट्रपति के नाम श्रीमान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आशीष पारीक ने कह कि हमेशा से इस्लामिक गुंडे आतंकवाद एव गुंडागर्दी के कारण देश मे भय एव अराजकता  फैलाते रहे हैं। सरकारों की तुष्टिकरण की भेंट हिन्दू युवा,बहन बेटियां चढ़ी है। ताजा मामले में कर्नाटक प्रान्त में शिवमोगा जिले के बजरंग दल कार्यकर्ता की केवल इस कारण से हत्या कर दी गयी क्योंकि वो स्कूलों में इस्लामीकरण का विरोध कर रहा था और यही नहीँ जब हर्षा की शवयात्रा जा रही थी तो उस पर भी पथराव किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों को भी चोट आई। ये सिद्ध करता है कि ये लोग किस हद तक अराजक एव दयविहीन लोग हैं।हिजाब प्रकरण भी इनकी सोची समझी साजिश हैं हमेशा से विद्यालयों में सभी समान गणवेश में रहते हैं क्योंकि बच्चों में समानता की भावना बनी रहे।लेकिन हिजाब की इसी साजिश की भेंट हिन्दू चढ़ रहा है।इस्लामिक देशों में भी हिजाब का विरोध हो रहा है परन्तु भारत मे इन्हें हिजाब चाहिए।सारी प्रांतीय सरकारों को मुस्लिम तुष्टिकरण छोड़कर  इसके लिए कानून बनाने चाहिए इसकी मांग राष्ट्रपति महोदय से की है।      जिला सह संयोजक कुलदीप नरुका ने कहा कि हम जिले में हर तहसील स्तर पर प्रदर्शन एव ज्ञापित करेंगे। इस अवसर पर मुकेश तरड़,अजय सुथार,राजकुमार तरड़,पवन तरड़,मोहित गोदारा,महेंद्र पुनिया,मानव तिवारी,एड मधुसूदन शर्मा,सुमन पूरी,राहुल गोदारा,सतपाल स्वामी,सुनील चौहान,भीमसेन झुर्रियां,राजेन्द्र राजपूत ,जीवन गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।