विहिप बजरंग दल की बैठक सम्पन्न, सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा

372

विहिप बजरंग दल की बैठक दुर्गामंदिर धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा हुई।रामनवमी, भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रमो पर चर्चा हुई ।बैठक में विहिप कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।        इस विषय पर बोलते हुए विहिप बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक आशीष पारीक ने कहा कि हम इस संगठन में हैं तो उसका कारण है कि समाज ने हमे एक दायित्व दिया है कि हम हिन्दू समाज के मान बिन्दु की रक्षा करे।    आज हमारे देश मे विभिन्न सम्सस्याएँ हमारे सामने है।विखण्डन कारी शक्तियों के कारण देश असुरक्षित है।हिंदू समाज को तोड़ने के प्रयास एव समाज के स्वाभिमान को नष्ट करने के प्रयास एक षडयंत्र के तहत हो रहे हैं। ये तो तय है कि जहां जहां हिन्दू जाति में उलझ रहा है और हिंदू अभिमान कम हो रहा है वहाँ वहां विघटनकारी शक्तियां अपना प्रभुत्व बढ़ रही है।       इसी तरह एक बड़ा प्रश्न कुछ लोगो ने शिला माता मंदिर में व्यवस्था बिगाड़कर किया।वे दिख तो ये रहे हैं कि हम शान्ति के उपासक है परंतु ये उनका छद्म रूप है।वे शांति चाहते तो ऐसा चल रही व्यवस्था खराब नहीँ करते लेकिन हमने सूझबूझ से काम किया।मंदिर में पुरानी व्यवस्था शांति के साथ प्रशासन से वार्ता कर बहाल की।आगे भी हिन्दू समाज के स्वाभिमान को अखण्ड करते हुए शांति रहे इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।।इस अवसर पर राजेश जोशी,कृष्ण गेदर, इंद्रजीत नन्दीवाल, कुलदीप नरुका,कमल नानू,राकेश अग्रवाल,अमित जैन,विभाग संयोजक कृष्ण गेदर,जिला सह मंत्री राजेश जोशी, इंद्रजीत नन्दीवाल,सह कुलदीप नरुका,प्रखंड मंत्री सुभाष खीचड़,राहुल जी,सत्पाल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।