विहिप बजरंग दल ने रामभक्तों पर हुई फायरिंग के विरोध में दिया ज्ञापन

0
310

संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखड़ बिजौलिया द्वारा रामगंज मंडी कोटा में श्री राम मंदिर निधि समर्पण संग्रह के दौरान रामभक्तो पर फायरिंग की घटना के विरोध में तहसीलदार लालराम यादव को राज्यपाल राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ संचालक दीपक शाह के पैरों में राइफल से गोली मारकर हमला करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। शाह हमले में गंभीर घायल हो गए थे। ज्ञापन में समाज विशेष के आपराधिक प्रवति के हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की गई है।इस दौरान पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ ,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश सेन ,बजरंग दल नगर संयोजक रवि अहीर ,विहिप नगर उपाध्यक्ष राजीव चित्तौड़ा ,बिट्ठल तिवारी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हिमांशु लक्षकार , गोविंद पाराशर ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली, पुरुषोत्तम महावर ,सूरज राजपूत ,राजू अहिर, राहुल यादव ,करण नायक ,आशीष पाराशर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।