पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का धरना 19 वें दिन भी जारी

0
137

हनुमानगढ़। पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले 19दिनों से पशु पालननिदेशालय जयपुर के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे हैं 31मार्च को पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष दयाराम सहारण के नेतृत्व में हनुमानगढ़ के कार्मिकों ने धरना दिया इस अवसर पर जिले के सैकड़ों कर्मचारियों ने निदेशालय पर नारेबाजी की और धरने में शामिल हुए इस अवसर पर रमेशचंद्र शर्मा. हरिसिंह सहू. मुस्ताक अली. अलीमुद्दीन भाटी. बालकिशन ज्याणी, दयाराम सहारण, महेन्द्र सारस्वत, विजय किरोड़ीवाल, संदीप किलानिया सुमित्रा सापेला ओर धनराज पीलीबंगा क्रमिक अनशन पर बैठे पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ पिछले काफी समय से पदनाम परिवर्तनएवेतन विसंगति दूर करनेए कौंसिल के निर्माणए पदोन्नति के अवसर बढ़ानेए पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी भत्ता देनेएओर कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कार्मिकों को कोरोनावारियर मानते हुए उचित मुआवजा देने सहित अपनी मांगों के लिए संघर्षरत हैं इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि संघ अब आर.पार की लड़ाई लड रहा है अगर सरकार उचित कदम नहीं उठाती हैं तो ये आंदोलन हड़ताल का रूप भी ले सकता है ओर इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दयाराम सहारण ने कहा कि पशु चिकित्सा कर्मचारी दूर दराज गांवों ओर ढाणियों में दिन रात पशु पालकों की मदद करने वाले ओर अनबोल जीवों की सेवा करने वाले सेवा भावी लोग है जो अपनी जी जान से इनकी सेवा करते हैं ओर अपने बूते से बाहर जाकर विभाग की हर योजनाओं को पूरी लगन ओर मेहनत से जनता तक पहुंचाने के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं सहारण ने कहा कि हम नहीं चाहते कि पशुपालक ओर पशुओं पर किसी तरह का संकट आये प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि गांव देहात का पशु पालक हमारे साथ है ओर वो हमारी पीड़ा को समझता है अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो राजस्थान का पशु पालक भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा हो जायेगा प्रदेश के महामंत्री सज्जन सिंह जो पिछले 11दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं ने हनुमानगढ़ के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया संघ के संरक्षक बालकिशन ज्याणी ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि हनुमानगढ़ जिला पूरे तन मन से आपके साथ है ओर आपकी एक आवाज पर हम पंहुच जायेंगे संघ के प्रमुख महामंत्री अर्जुन शर्मा ओर संरक्षक के के गुप्ता ने हनुमानगढ़ के कार्मिकों को इतनी बड़ी संख्या में पंहुचने पर धन्यवाद दिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।