ईटमारिया में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
109

शाहपुरा शाहपुरा ग्राम पंचायत ईटमारिया में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर मुक्ता प्रभा के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय ईटमारिया में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।डॉक्टर मुक्ता ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सभी प्रकार की जांच बीपी शुगर खून की जांच व रोग अनुसार चिकित्सा प्रदान की गई एवं साथ में ही डॉक्टर प्रभा ने आमजन को स्वस्थ जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं डॉक्टर प्रभा ने कहा कि देश में पश्चात संस्कृति के बढ़ते आगमन पर हमें अपनी चिकित्सा पद्धति को बचाए रखने के संपूर्ण प्रयास करने हैं इस शिविर के दौरान 40 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया एवं औषधि प्राप्त की शिविर के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर मुक्ता प्रभा नर्स मोनिका डांगी समाजसेवी चंद्रेश मूंदड़ा एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।