नोपार्किंग जॉन में वाहन खड़ा करना पड़ेगा भारी

0
442
ट्रेफिके पुलिस ने अभियान शुरू कर 16 वाहन चालकों के काटे चालान
हनुमानगढ़। नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे वाहन करना मुसीबत का कारण बन सकता है क्योंकि शुक्रवार से ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही का अभियान शुरू किया है।शुक्रवार ट्रेफिक पुलिस द्वारा संगरिया रोड व जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़े चोपहिया वाहनो के टायरों पर व्हील लोक लगाकर कार्यवाही की गई।व्हील लोक लगाते देख वाहन चालकों के एकबारगी घभराहट ज़ाफ़ तोर लर देखने को मिली व्हील लोक लगने के पश्चात वाहन चालक हाथ जोड़ एकबार माफ करने की दुहाई देते नजर आए।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि व्हील लोक लगने के बाद वाहन टस से मस नही हो सकता।उन्होंने बताया कि आज से पूर्व नो पार्किंग जॉन में वाहन खड़ा होने पर ट्रैफिक केमियो द्वारा व्हिसल बजाने व पूछताछ करने पर भी कोई वाहन चालक वाहन का मालिक बन वाहन को साइड में करने के लिए सामने नही आता था और अब व्हील लोक लगने के पश्चात हाथों हाथ वाहन स्वामी सामने आकर माफी मांगते हुए एकबारगी छोड़ने की।मिन्नते करता नजर आता है।उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण आमजन को आवगमन में परेशानी न हो व यातायात सुगम रहे के लिए उक्त अभियान की शुरुवात की गई है जिससे कि शहर में आवागमन शुचारु रूप से हो सके।शुक्रवार नो पार्किंग जॉन में खड़े 12 वाहनो के चालान किये गए।इस दौरान एचसी वासुदेव,कांस्टेबल पीरूमल,वकील सिंह, सुनील कुमार,द्रोपती आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।