वाहन रैली का हुआ आयोजन

406

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत परिवहन विभाग एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र चौधरी, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर की अगुवाई में वाहन रैली निकाली गई। जिसमें नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन,स्वास्थ्य निरीक्षक शोकत खां कायमखानी, वरिष्ठ लिपिक भारत कुमार वैष्णव, महावीर प्रसाद जाट, जमादार पुष्पेंद्र कुमार ,गंगासागर, कालू लाल घुसर की अगुवाई में कार्मिकों ने दोपहिया वाहनों पर हाथों में जागरूकता की तख्तियां लेकर रैली निकाली। नगर पालिका भवन से त्रिमूर्ति चौराहा,नया बाजार, बालाजी की छतरी, कलिजरी गेट, बेगू चौराहे होते हुए रैली का आयोजन किया गया। वही मार्ग में मिले बिना मास्क वाले व्यक्तियों को अधिशासी अधिकारी जितेंद्र चौधरी की तरफ से निशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।