वीर तेजा कार्यकारिणी का किया गठन, तेजमल नागा बने अध्यक्ष

185

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियाकला उपखंड के तसवारिया बांसा में वीर तेजा मेला व विकास समिति संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में युवाओं ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से नवनियुक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष तेजमल नागा, उपाध्यक्ष रमेश भोपा, आशाराम हसल,सुरेश जाट,कालूराम खटीक,पुखराज जाट,कोषाध्यक्ष कालूराम जाट, महामंत्री राजेन्द्र जाट, महासचिव मगनाराम बैरवा, सांवरलाल जाट, संगठन मंत्री पुखराज मेघवंशी, देवराज टाटड, मिट्ठू लाल जाट, आत्माराम साहू, नारायण जाट, संरक्षक शंकर नागा, शिवराज टापरिया, अशोक जाट काे चुना। बैठक में सामाजिक कार्य के प्रति कार्य पौधरोपण व तेजाजी थानक पर निर्माण करना जैसे कार्यो का निर्णय लिया। नवनियुक्त कार्यकारिणी का ग्रामीणो ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के मुख्य अतिथि शाहपुरा प्रधान रहे।प्रधान का युवावो ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया प्रधान ने तेजाजी चोक तालाब की तरफ दिवार व कबूतर दाने के लिये कोठा निर्माण की घोषणा की।इस दोरान सुरतराम जाट,देवकरण तेडवा, बन्ना लाल चाड, सुरजकरण जाट,धमेन्द्र जागीड सहित ग्रामीण मोजूद थै।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।