होलिका के अवसर पर फसलों के नए अन्न के साथ वैदिक आहुतियां

0
87

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आर्य समाज मंदिर शाहपुरा में होलिका दहन के अवसर पर 16 विशेष आहुतियां का हवन संपन्न हुआ नये अन्न जौ की विशेष हवन में वेद मंत्रोद्वारा आहुतिया दी गई। मंत्री गोपाल राजगुरु ने बताया कि भारतीय परम्पराओ के अनुसार नई फसल पकने पर उसकी पहले हवन में आहुतिया दी जाती है। इस मोक पर सुनील बेली सत्यनारायण सेन
हीरा लाल आर्य, कन्हैया लाल आर्य रामस्वरूप काबरा ,ओमप्रकाशचितलांग्या, राधेश्यामअग्रवाल, टीकम चन्द चितलांग्याया ,गोपाल राज गुरु बालबन्त पोरवाल सुनिल बेली ज्ञान प्रकाश चेचाणी,देवेन्द्र सर्वा सत्यनारायण सेन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।