लुलास रामद्वारा ओदी आश्रम में लगाया वट वृक्ष

315

शाहपुरा-अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के लुलास स्थित रामद्वारा ओदी आश्रम में ब्रम्हलीन संत दुर्लभ राम महाराज की स्मृति में उनके शिष्य संत निर्मल राम द्वारा वटवृक्ष का पौधा लगाया गया।इस दौरान संत निर्मल राम महाराज,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर,समाजसेवी महावीर पारीक, मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा, उदय लाल भडाणा, उद्योगपति राम लाल गुर्जर, महेंद्र पाटिल, इंद्रमल गुर्जर, मोहन सराधना,सरपंच गोपाल गुर्जर, देवीलाल नवालिया,पूर्व पार्षद सुभाष व्यास, महावीर शर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।