चुनावों से 3 महीने पहले खेला वसुंधरा सरकार ने चुनावी कार्ड, जानिए क्या है खास

0
529

जयपुर: राजस्थान सरकार भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल बांटेगी। इसके अलावा सरकार 5 हजार ग्राम पंचायत में फ्री वाई-फाई की सुविधा भी देगी। ये घोषणा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। खबर है कि जो मोबाइल जनता में बांटे जाएंगे उनमें राजस्थान सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

हैरानी की बात है कि जब इस तरह की लोकलुभावी योजना का उपयोग कांग्रेस सरकार के समय किया गया था तो भाजपा ने इसका जमकर विरोध किया था। खैर, सरकार का मानना है कि लोगों के पास मोबाइल नहीं होने से सरकारी योजनाओं का भरपूर फायदा नहीं मिल रहा है। इसलिए यह आदेश आया है कि भामाशाह कार्ड धारकों को मोबाइल और डाटा कनेक्शन दिया जाएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए भामाशाह कार्ड के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। बता दें कि करीब एक करोड़ 60 लाख परिवारों के पास भामाशाह कार्ड हैं।

फोन लेने के लिए देने होंगे पैसे-
मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को यह फोन मिलेंगे, उन्हें 501 रुपए भी जमा कराने होंगे जिसे 3 साल बाद फोन लौटाने पर वापस कर दिया जाएगा।

शहीद परिवारों को मिलेगी नौकरी-
राजे सरकार शहीदों के परिजनों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सन् 1947 से 1971 के बीच शहीद हुए जवान के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देगी। इस प्रस्‍ताव पर वसुंधरा राजे सरकार की कैबिनेट में चर्चा हो चुकी है। कानूनी प्रक्रिया के तहत अब इस प्रस्‍ताव को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के पास भेजा गया है। इस प्रस्‍ताव पर डीओपीटी से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं