‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत होंगे विभिन्न कार्यक्रम

1221

जिला प्रशासन द्वारा दांडी यात्रा उपलक्ष पर शुक्रवार को निकलेगा शांति मार्च- श्री नकाते

संवाददाता भीलवाड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’’ के अंतर्गत शुक्रवार, 12 मार्च (दांडी मार्च दिवस) से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 75 कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। इसी के तहत भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को दांडी यात्रा निकाली जाएगी जो प्रातः 8 बजे से अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक जाएगी, जहां गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री शिव प्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार इस शांति मार्च में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एनसीसी, कैडेट ,खिलाड़ी ,स्काउट गाइड ,गैर सरकारी संगठन ,स्वयंसेवक, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक तथा युवा प्रतिभागी भाग लेंगे । श्री नकाते ने बताया कि इस मार्च में 78 सत्याग्रही महिलाओं सहित शामिल होंगे तथा सभी को कोविड गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी उपखण्डों में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किए जाने हैं तथा प्रतिभागी इसमें सफेद पायजामा, कुर्ता ,सफेद टोपी व मास्क धारण कर कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए पीने का पानी, अल्पाहार, मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था भी रखी जाएगी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।