जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग शाहपुरा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये

0
133

शाहपुरा सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत् जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग शाहपुरा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 8 फ़रवरी 2024 को विभिन्न वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये रेट्रो रिफ्लेक्टिव टैप से रात्रि के समय में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आती है। वाहन चालको को रिफ्लेक्टिव टैप से वाहन की उपस्थिति का सहज आभास हो जाता है और दुर्घटना की संभावना कम हो जाती हैं। परिवहन निरीक्षक रामराज खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।